health

[Health][bleft]

career

[Career][grids]

Viral News

[Viral][twocolumns]

Career

[Career][bsummary]

अबब ... 70 साल की महिलाने की,16 साल के किशोर के साथ शादी



70 साल की बुजुर्ग महिलाने एक 16 साल के किशोर के साथ शादी की है. ये हटना इंडोनेशियाई मे सामने आई. यह शादी का व्हिडीओ वायरल हुआ है. इंडोनेशियाई मे 16 सालकी लडकी, और 19 सालका लडका होने के बाद शादी करने का कानुन है. मगर 70 साल की बुजुर्ग महिलाने एक 17 साल के किशोर के साथ शादी की है. पहले गांव के अधिकारियों ने इस शादी की इजाजत देने से इनकार कर दिया था. इस वक्त महिला व किशोरने  आत्महत्या करणे की धमकी दी. इसके बाद अधिकारियों ने बिना पंजीकरण के शादी करणे इजाजत दी. उसके बा उन्होने शादी की. दक्षिणी सुमत्रा के इस गांव के मुखिया सिक एनी ने समाचार एजेंसी एएफ़ पी को बताया कि 'चूंकि लड़के की उम्र कम थी, इसलिए हमने शादी को अपंजीकृत तौर पर इजाजत दे दी.'अनैतिकता को रोकने के लिए 2 जुलाई को ये शादी हुई. लड़के का नाम सलामत है जबकि पत्नी रोहाया की उम्र 71 से 75 के बीच हो सकती है.' स्थानीय सरकारी अधिकारियों ने इस मामले को लेकर चिंता ज़ाहिर की है. 


No comments: