बच्चो का डायपर गिला होने पर सेंसर देगा अलर्ट
वैज्ञानिकों ने एक ऐसा सेंसर तैयार किया है जो बच्चों का डाइपर गीला होने पर को अलर्ट करेगा। इसे जापान के वैज्ञानिकों विकसित किया है। इसका उपयोग उन बुजुर्गों की उचित देखभाल में हो सकता है जो कपड़ों में ही मूत्र निकाल देते हैं।
जापान की रित्सूमिकान यूनिवर्सिटी का एक दल मूत्र से संचालित होने वाला एक ऐसा सेंसर तैयार किया है, जो डाइपर गीला होने पर बच्चे की देखभाल कर रहे लोगों को अलर्ट कर देगा। इसका मकसद बच्चों के साथ उन बुजुर्गों की उचित देखभाल है, जो कपड़ों में ही मूत्र निकल जाने की समस्या से परेशान हैं।
शोधकर्ताओं ने पहले एक ऐसा यूरिन सेंसर बनाया था, जिसे डाइपर में लगाना बहुत मुश्किल था। इस सेंसर में ऐसा रसायन था, जो इंसानों के लिए असुरक्षित हो सकता था और इसकी बैटरी में लगने वाला समय सुनिश्चित नहीं था। जानकारी के अनुसार नया डाइपर सेंसर इन सभी समस्याओं का निवारण करता है क्योंकि इसमें लगी बैटरी मूत्र से संचालित होती है। ये बैटरियां विद्युत माध्यम से संचालित हैं।
No comments: