मनमोहन का सबसे ज्यादा अपमान राहुल ने किया : अनुपम खेर
अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अपमान राहुल गांधी से ज्यादा किसी ने नहीं किया। खेर ने गुरुवार को ट्वीट किया, माफ कीजिएगा, लेकिन आप (राहुल) से अधिक किसी ने भी सिंह का अपमान नहीं किया। एक संवाददाता सम्मेलन में अध्यादेश को फाडऩे का वाकया याद है? खेर ने यह बयान पूर्व प्रधानमंत्री के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'रेनकोट' वाले कटाक्ष पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल की ओर से दी गई प्रतिक्रिया पर दिया।
उन्होंने राहुल के एक ट्वीट की प्रतिक्रिया दी। राहुल ने अपने एक ट्वीट में लिखा था, जब एक प्रधानमंत्री किसी पूर्व प्रधानमंत्री की खिल्ली उड़ाता है, तो वह संसद और देश की गरिमा को प्रभावित करता है।
No comments: