health

[Health][bleft]

career

[Career][grids]

Viral News

[Viral][twocolumns]

Career

[Career][bsummary]

सजा काटने बाद महिलोओंमे परिवर्तन


पती की हत्याके आरोपमे 6 साल सजा काटने के बाद लौटी महिलाओंमे परिवर्तन हुवा। हैद्राबाद निवासी गोदावरी पर पती की हत्या करणे का आरोप लगाया गया।यस मामलेंमे हैद्राबाद न्यायालयने यस महिला को 6 साल की सजा सुनायी थी। 6 साल सजा काटकर लौटने बाद नोकरी की तलाशमे हुम रही थी। लेकिंन ज्यादातर लोंगोने अपराधी होने के कारण उसे काम देनेसे मना कर दिया। जेल से सजा काटकर के बाद अपनी आगे की जिंदगी के इज्जत के साथ बीता सके,इसके लिए हैदराबाद की महिला जेल ने अच्छा कदम उठाया है। जेल प्रशासन ने गोदावरी नामक महिला और उन जैसी 24 दूसरी महिलाओं को पेट्रोल पंप पर काम करने के लिए तैयार किया है। इन महिलांओ को दस दिन का ट्रेनिंग दिया। उसके बाद पिछले महीने मे 'केवल महिलाओं द्वारा संचालित' इस पेट्रोल पंप का उद्घाटन हो गया। डीजी जेल वी के सिंह का कहना है कि जब औरतें जेल से निकलती हैं तो न तो उन्हें उनका परिवार अपनाता है और न ही यह समाज स्वीकार करता है।अब गोदावरी आज खुश है की उसे 12 हजार रुपये मासिक वेतन मिलता है। अपने बच्चों को पास रख सकेगी और अच्छी जिंदगी जीनेगा ढंग मिला है।

No comments: