health

[Health][bleft]

career

[Career][grids]

Viral News

[Viral][twocolumns]

Career

[Career][bsummary]

बुर्ज खलीफा में 22 अपार्टमेंट्स का मालिक है ये अकेला भारतीय!

मैकेनिक से उद्योगपति बने एक भारतीय नागरिक दुबई के बुर्ज खलीफा में 22 आलीशान अपार्टमेंट्स के मालिक हैं। जॉर्ज वी. नेरीपराम्बिल का कहना है कि वह 22 पर ही नहीं रुकने वाले और अच्छे सौदे मिलने पर और खरीददारी करेंगे। उन्होंने खलीज टाइम्स से कहा कि यदि मुझे अच्छा सौदा मिलता है, तो मैं और खरीदूंगा। मैं सपने देखता हूं और सपने देखना कभी बंद नहीं करूंगा। केरल में जन्मे यह उद्योगपति दुनिया की सबसे उंची इमारत के सबसे बड़ी निजी मालिकों में से हैं।
किसी रिश्तेदार ने उन्हें 828 मीटर ऊंची इस इमारत के बारे में चिढ़ाया था, उसके बाद ही इसमें उनकी दिलचस्पी जगी। उन्होंने कहा कि मेरे एक रिश्तेदार ने मजाकिया लहजे में कहा, बुर्ज खलीफा देखा है, तुम उसमें प्रवेश भी नहीं कर सकते। उद्योगपति ने 2010 में एक अखबार में बुर्ज खलीफा में एक अपार्टमेंट किराए पर देने का विज्ञापन आया था। विज्ञापन देखने के बाद जेम्स ने तत्काल वह मकान किराए पर लिया और वहां रहने लगे। अब छह साल बाद बुर्ज खलीफा के 900 अपार्टमेंट्स में से 22 के मालिक जॉर्ज हैं।

No comments: