सेक्स: कैप्सुल के हो सकते साईडइफेक्ट
किशोर, किशोरी एंव महिला- पुरुष सेक्स करते समय सेक्स बढाणे के लिय कैप्युस का इस्तेमाल कर रहे है. सेक्स में ज्यादा इंजॉय के लिए लोग ग्लिटर कैप्सुल का इस्तेमाल कर रहे हैं. डॉक्टरों ने कहा है कि इसके इस्तेमाल से खुजली, दर्द और इन्फेक्शन बढता है. यह कैप्सुल बनाने वाली कंपनीने दावा किया है कि इसका इस्तेमाल सुरक्षित है. यह कैप्सुल जेलटीन टैबलेट की तरह होता है जो वजाइना में जाते ही घुल जाता है और उसके बाद असंख्य ग्लिटर पैदा करता है और इससे फ्लेवर्ड जोश पैदा होता है. इस कैप्सुल की मार्केटिंग में कहा जा रहा है कि एक छोटी सी गोली आपके आनंद को जादुई बना देगी एैसा दावा कंपनीने कीया है.
डॉ जेन ने कहा, लिप ग्लॉस को आप हटा सकते हैं और लिप बैक्टीरिया आपके गैस्ट्रोइन्टेस्टनल (आंत) या गौनरीअ या एचआईवी को नियंत्रित नहीं कर करता है. डॉ जेन ने इस कैप्सुल के उन दावों की कड़ी निंदा की है. प्राकृतिक वजाइनल ही काफी नहीं है. मैं वजाइनल इन्हैंसमेंट प्रॉडक्ट से नफरत करती हूं. क्यों हम अंदर और बाहर महिलाओं को शर्मिंदा करना चाहते हैं.द वुमन्स हेल्थ क्लिनिक की क्लिनिकल डायरेक्टर एली डिल्क्स ने कहा कि वजाइनल ग्लिटर पर्याप्त रूप से ख़तरनाक चलन है. उन्होंने कहा, इससे ने केवल खुजली होगी बल्कि दर्द और इन्फेक्शन होता है. इसके साथ ही पीएच संतुलन बिघडता है. महिलाओं का प्राइवेट पार्ट बेहद नाजुक होता है. और इसे ठीक रखने के लिए एक छोटा साबुन और पानी की ही ज़रूरत पड़ती है. प्रेटी वुमन ने अपनी सफाई में कहा है, 'दरअसल, आपको इसके इस्तेमाल का जोखिम ख़ुद ही उठाना होगा. हमलोग इस बात को जानते हैं कि ग्लिटर ऐसी कोई चीज़ नहीं है जिसे वजाइना में डाला जाता है.
Labels:
Health
No comments: