बांग्लादेश के 'सुपरस्टार' की सोशल मिडीया पर धुम
आज कल एक चहरा जिसने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के लोगों को हैरान कर के रख दिया है। इस चहरे को लोग आलोम बोगरा Alom Bogra कहते है। बांग्लादेश का एक ऐसा एक्टर जिनके पास ना शक्ल है और ना ही कोई अच्छी बॉडी फिर भी बॉलीवुड के और हॉलीवुड के एक्टर से भी ज्यादा इन्हें सर्च और शेयर किया जाता है। कुछ भी कहो इन्हें देखकर यह गलत साबित हो गया है की टैलेंट के साथ अच्छी शक्ल सुरत भी होनी चाहिए।
क्योंकि इनके पास सिर्फ टैलेंट है और इन्होने अपने टैलेंट के दम पर इतना कुछ पाया है। जब भी हम किसी सुपरस्टार की बात करते हैं तो हैंडसम, सेक्सी और कूल लड़के की तस्वीर सामने आती है. लेकिन बांग्लादेश के सुपरस्टार ने इसकी परिभाषा ही बदल कर रख दी है. साधारण आदमी की तरह दिखने वाले बांग्लादेश के इस सुपरस्टार पर हजारों लड़किया मरती हैं.
आलोम बोगरा का पूरा नाम है अशरफुल आलम सईद। यह एक गरीब परिवार के लड़के थे यहाँ तक की इनके पिता ने भी इनकी माँ को छोड़ दिया था। आलम ने पैसों की तंगी देखकर बचपन में ही कैसेट्स बेचना शुरू कर दिया था। इन्होने इस काम के साथ केबल नेटवर्क का काम भी किया है।
अपनी छोटी सी दुकान से खुश आलोम को पता नहीं था की उनका मन ही मन देखा गया सपना ऐसे पूरा हो जाएगा। आलोम ने अपना एक विडियो अपने लोकल टीवी चैनल पर डाल दिया। आलोम का अंदाज लोगों को अच्छा लगा और देखते ही देखते इन्हें लोकप्रियता मिल गई। 2008 में इनका विडियो यूट्यूब पर आया और उसके बाद इन्होने पीछे मुड़कर नहीं देखा और मॉडल के रूप में काम करने लगे।
हीरो आलोम के नाम से चर्चित नाम इन्ही का है, इन्हें फेसबुक से लेकर ट्विटर यहाँ तक की Whatsapp पर भी शेयर मिल चुके हैं। यहाँ तक की भारत में इनका एक ट्रेड भी शुरू हो चूका है।
आलोम के साथ हिरोइन काम करने के लिए तरसती है। इन्होने अपने 500 से ज्यादा म्यूजिक विडियो बना दिए है। यहाँ तक की इनके साथ लड़कियां काम करने के लिए कतार में खड़ी रहती है।
आलोम की शादी हो चुकी है और 2 बच्चों के बाप भी है, पर अब लगता है इन्हें दुबारा शादी के ऑफर आने वाले हैं। भारत मे आलम बोगरा पर बहोत से जोक्स भी तैय्यार हुये है !
No comments: