health

[Health][bleft]

career

[Career][grids]

Viral News

[Viral][twocolumns]

Career

[Career][bsummary]

फ्रांस में सडक से मिलेगी सोलर बिजली

फ्रांस में बनी दुनिया की पहली सोलर सड़क बनाई गई है। ये सडक एक किलोमिटर लंबी है ! इस सड़क को बनाने में 2880 फोटोवोटिक पैनलों का प्रयोग किया गया है। इस सड़क से औसतन प्रतिदिन 2000 गाडिय़ां गुजरती हैं। 
वाटवे नाम के इस प्रोजेक्ट से प्रति वर्ष 280 मेगावाट और प्रतिदिन 767 किलोवाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान अनुसार इस प्रोजेक्ट से 5000 घरों को रोशन किया जा सकेगा। इसे बनाने में छत पर लगने वाले सामान्य फोटोवोल्टिक पैनल से 13 गुना अधिक खर्च आया है।
इस सड़क पर कारों के साथ भारी ट्रक, कार और और साइकिल जैसे वाहन आसानी से गुजर सकेंगे। वाटवे की निर्माता और फ्रांस सरकार की मानें तो उनके प्रोजेक्ट में ऐसी कोई समस्या नहीं आएगी। पैनलों पर सिलिकॉन की एक चादर लगाई गई है, ताकि उन्हें कोई क्षति न हो।

No comments: